महराजगंज: –जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है। वहीं ग्राम प्रधान हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
ताजा मामला सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा पड़री उर्फ मीरगंज का हैं, जहाँ इंटरलॉकिंग कार्य में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही हैं। जिसका कबूलनामा ग्राम प्रधान ने खुद किया है। दोयम दर्जे के ईट का प्रयोग कर कार्य करा कर सरकारी धन को ग्राम प्रधान व सचिव लूटने में लगे हैं।
ग्रामीण ने बताया कि ग्राम सचिव साहब धरातल पर आना पसंद नही करते हैं। वह फ़ोन पर ही बात कर लेते हैं। ग्राम पंचायत से हो रहे कार्यों का भुगतान भी हो जाता हैं।
वही इस मामले में जब हमने डीपीआरओ से जानकारी लेना चाहा तो उनका फोन नहीं लगा।