महराजगंज: छोटी गंडक नदी में बालू के अवैध खनन कारोबार पर शनिवार को महराजगंज पुलिस-व प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कारवाई की।
जनपद की सीमा छोटी गंडक नदी में नहीं मिला खनन इसके बाद जनपद की सीमा पार कुशीनगर जिले में पहुंची टीम कुशीनगर जिले के मडार बिंदवलिया गांव के पास से अवैध खनन में लगी एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर- ट्राली व पांच आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद कुशीनगर के पुलिस व प्रशासन को सुपुर्द कर दिया। कुशीनगर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी
डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम सदर सत्यप्रकाश मिश्र, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, घुघली थाना प्रभारी नीरज राय, लेखपाल राकेश जायसवाल, खनन निरीक्षक के साथ घुघली पुलिस की टीम लेकर अवैध खनन की सूचना पर घुघली बुजुर्ग गांव में छापेमारी की।