बीजेपी के आंतरिक सर्वे में महराजगंज का बेटा टॉप पांच सांसदों की लिस्ट में शामिल
वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री मोदी… लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कतार में शामिल हुए महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी
आंतरिक सर्वे में टॉप पांच में शामिल होने पर महराजगंज के बीजेपी नेताओं में उल्लास
सांसद पंकज चौधरी अपनी कार्यों से जनता में बनाए हुए हैं विश्वास
बता दें कि हालही में बीजेपी के आंतरिक सर्वे में सांसदों के काम को तीन कैटेगरी में बांटा गया है- ‘पुअर’, ‘एवरेज’ और ‘गुड’। ये इंटरनल सर्वे भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोकसभा चुनावों की प्लानिंग का ही हिस्सा है।
‘गुड’ कैटेगरी में आने वाले सांसदों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, जो कि वाराणसी के सांसद हैं, उनके बाद लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम इस कैटेगरी में है। वहीं, अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम इस लिस्ट में है। इनके अलावा केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी का भी नाम Good कैटेगरी में है। इस पूरे मामले को लेकर यूपी खबरिया के संवाददाता ने भाजपा नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह से खास बातचीत की…..