महराजगंज: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि रोहिन नदी में 15 वर्ष पूर्व 2.29 करोड़ के गबन मामले में दो मुख्य अभियंता समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

तत्कालीन मुख्य अभियंता बटुकेश्वर प्रताप, केडी शुक्ला व तत्कालीन अधीक्षण अभियंता डीके दास और अवध कुमार सिंह पर कार्रवाई हुई है।

चारों आरोपितों से 99 लाख 27 हजार 212 रुपये रिकवरी के भी आदेश हुआ है।

रोहिन नदी में वीयर (पुराना बांध) बनाने के प्रस्ताव और धनराशि पर बैराज बनाकर बड़े गबन की तैयारी थी, अगस्त 2008 की बाढ़ में निर्माण ध्वस्त होने के बाद जांच शुरू हुई थी।

अनु सचिव उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रभूषण के निर्देश द्वारा मुख्य अभियंता सिंचाई को दिए गए निर्देशों के बाद कार्रवाई हुई है।

सिंचाई खंड प्रथम के सहायक अभियंता बृजेश सोनी की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

1.29 करोड़ रुपए के व्यय पर अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी।

error: Content is protected !!