संवाददाता/धीरज प्रजापति
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण व विक्रय के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 90 ली अपमिश्रीत अवैध कच्ची शराब, 300 ग्राम यूरिया व 325 ग्राम नौसादर के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पाना देवी पत्नी स्व. रामनिवास निषाद निवासी चकरा अव्वल अमरूदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर साथ सोनी देवी पत्नी शम्भू सोनकर निवासिनी चकरा अव्वल अमरूदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।