महराजगंज: महराजगंज मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने के लिए स्वीकृत नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है।
बता दें कि इसके तहत पहले ही तीन गांवों के किसानों को मुआवजा वितरण किया जा चुका है। वहीं अब आगे के 12 गांवों के 444 किसानों की भूमि का अवार्ड किया गया है। इन किसानों काे कुल 105 करोड़, 13 लाख, 21 हजार 953 रुपये का मुआवजा दिया जाना है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: न्याय की लिए दर-दर भटकने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचा दिव्यांग, धोखाधड़ी का लगाया गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से फाइल को अनुमति देने के बाद जल्द ही इसका वितरण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के विशेष पहल पर रेल मंत्रालय ने जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए पिछले वर्ष आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज 52.7 किमी लंबी नई रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें: आगामी त्यौहार को लेकर मिश्रौलिया में दोनों समुदाय के बीच पुलिस ने कि बैठक
उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी/एसडीएम मदनमोहन वर्मा ने कहा कि घुघली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर को जाने वाली नई रेल लाइन के लिए 12 गांव की भूमि का अवार्ड किया जा चुका है। इन गांवb के 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है।
इसके लिए कुल 105 करोड़,15 लाख, 21 हजार 953 रुपये मुआवजा दिया जाना है।
पत्रावली परीक्षण के लिए रेलवे को भेजी गई है। पत्रावली परीक्षण के बाद मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा 17 गांव में भूमि अर्जन के लिए गजट प्रकाशन जल्द करा दिया जाएगा।