अनुराग जायसवाल/संवाददाता
महराजगंज:-आज दिनांक 10-8-2023 दोपहर के 11.50 से 12:00 बजे के बीच अचानक लोगो का फ़ोन वाइब्रेट होकर बजने लगा है, जिसमें लोग emergency alert देख कर भयभीत हो रहे हैं। हालांकि इस मैसेज से घबराना नहीं है।
मैसेज भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा गया था जो निम्न है:-
Emergency alert: Extreme
यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल के ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है
इसके बारे में आज ही राहत आयुक्त उत्तर कार्यलयउत्तर प्रदेश से एक प्रेस नोट रिलीज किया गया, जिसमे लिखा गया था की राहत आयुक्त कार्यालय,
उत्तर प्रदेश सरकार
प्रेस रिलीज:
दूरसंचार विभाग और एन. डी. एम. ए. द्वारा आपदा तैयारी के संदर्भ में सेल प्रसारण का अखिल भारतीय परीक्षण
घबराएं नहीं, यह सिर्फ अलर्ट मैसेज है
दिनांक : 09/10/2023
आपके मोबाइल पर अचानक कम्पन ( वाइब्रेशन) के साथ अलग किस्म की आवाज आये तो घबराने की जरूरत नहीं । आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दूरसंचार विभाग की ओर से इसका परीक्षण दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यह सिर्फ एक अलर्ट मैसेज होगा जो आपको आपदा के प्रति सतर्क करेगा। यह वास्तविक आपात का संकेत नहीं होगा। इससे बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
राहत आयुक्त
उत्तर प्रदेश