महराजगंज (आज):- गोरखपुर फैजाबाद स्नातक के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने ऊर्जा समिति की बैठक में प्रतिभाग किया था। इसी दौरान विद्युत विभाग के एमडी को कड़े लब्जे में कहा अधिशासी अधिकारी विपिन कुमार जनप्रतिनिधियों से अभद्रता से बार करते हैं। उन्हें एक जनप्रतिनिधी से कैसे बात करना चाहिए उन्हें पता ही नही। ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए जिसके बाद विद्युत विभाग के एमडी शम्भू कुमार ने आश्वासन दिया की जल्द कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल सिसवा में बिजली कटौती व जर्जर तार व पोल की समस्याओं को राजन विश्वकर्मा अधिशासी अधिकारी को अवगत करा रहे थे इसी दौरान साहब का पारा चढ़ गया और साहब ने पिटवाने की धमकी के साथ फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली।ये तो ठीक था कि उसी दौरान साहब का वीडियो बन रहा था नही तो उस नेता का क्या होता आप सोच सकते थे?वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद जमकर अधिकारी की किरकिरी होने लगी वीडियो डीएम तक पहुंचा तो तत्कालीन डीएम सतेंद्र कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।इसी बीच जिलाधिकारी का तबादला हो गया तो साहब को लगा अब मेरा कुछ नही हो पाएगा लेकिन दूसरी ओर वो वीडियो एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंच गया जिसके बाद एमएलसी ने अधिकारी की बातचीत का लहजा सुन मन ही मन कार्यवाई का मूड बना लिया।
बैठक में पहुँचते ही कड़े लहजे में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। वही सिसवा के प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि से बात कैसे करना चाहिए ये अधिकारी को सोचना चाहिए। ऐसे अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे थे।