अब्दुल हफीज शेख/संवाददाता

महराजगंज:– भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर एरिया में इन दिनों विद्युत कटौती बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। चाहें दिन हो या रात रात में हो रही विद्युत कटौती इन दिनों तस्करो के लिए सोने पर सुहागा हो गया है, क्योंकि विद्युत कटौती से बार्डर किनारे अंधेरा छा जाता है, जिसका फायदा तस्करो को मिलता है।

स्कर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्करी करने में सफल हो रहे हैं। बॉर्डर एरिया में हो रही रात के समय हो रही विद्युत कटौती से तस्करों और घुसपैठियों को अपने मंसूबों को हासिल कर सकते हैं। इस सम्बंध में सोनौली के भा०ज०पा० नेता प्रेम जायसवाल ने जब विद्युत् विभाग के एक्ससीएन से बात की तो कहा कि दिशानिर्देश दिया गया है की विद्युत् कटौती आज से न हो।

error: Content is protected !!