अब्दुल हफिज शेख/संवाददाता
महराजगंज: नगर पंचायत कार्यालय सोनौली पर एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, सीओ आभा सिंह , सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह , कस्टम सुपरीटेंडेंट. ,S S B सहायक कमांडेट अमित कुमार सिंह, और नगर पंचायत अध्यक्ष सोनौली हबीब खान ने सोनौली को जाम व अतिक्रमण मुक्त कराने, व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान त्योहारी सीजन में होने वाली भारी भीड़ से नगर में होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल किया गया। कहा गया कि सभी व्यापारी अपने वाहनों को दुकान के सामने न लगाए। सड़क किनारे नाली तक पूर्ण रूप से जगह खाली छोड़ दें, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।
महराजगंज: परसामलिक थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, विभाग में हड़कंप
यह भी कहा कि नगर में जल्द ही कार और बाइक पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर दिया जायेगा जिसके बाद सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों से होने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस दौरान विभिन्न व्यापारी मौजूद रहे।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, युवा समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी सोनू साहू संतोष अग्रहरि, मंत्री विक्की सिंह, रमेश गुप्ता, विजय रौनियार सहित नगर के भारी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति रही।