रामसागर मिश्रा/संवाददाता

महराजगंज:- एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों को आरोग्य बनाने के लिए प्रयासरत है। और इसी उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आरोग्य मेले का आयोजन करा कर लोगों को बीमारियो से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरहरा (सोनौली) पर आज आरोग्य मेले का आयोजन किया गया था। प्रायः आरोग्य मेले का आयोजन जहां भी होता है वहां सभी डॉक्टर और स्वास्थकर्मियो की उपस्थिति अनिवार्य होती है।

महराजगंज: गन्ना किसानों के लंबित भुगतान के लिए व्यापक संघर्ष को तैयार:- श्रीदेव

लेकीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरहरा (सोनौली) पर डॉक्टर  की जगह फार्मसिस्ट और आयुष फार्मासिस्ट काम करते मौजुद मिले। आखिर क्या कारण रहा है की डाक्टर  की जगह फार्मसिस्ट और आयुष फार्मासिस्ट काम करते मौजुद मिले है।

महराजगंज: परसामलिक थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, विभाग में हड़कंप

आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरहरा (सोनौली) पर आयोजित आरोग्य मेले से डॉक्टरों का नदारद रहना एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा करता है कि क्या सूबे के मुखिया का आदेश केवल आदेश तक ही सीमित रह गया है और क्या स्थानीय शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि ऐसे आयोजनों की मॉनिटरिंग करें।

error: Content is protected !!