महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में व्यापारियों द्वारा सिसवा–गोरखपुर और सिसवा–महराजगंज मार्ग पर बस परिचालन न होने का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अबतक शासन की ओर से लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन अबतक 45 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं, जिनमें विभिन्न बैंकों द्वारा 15 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं ।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: सुबह 6 बजे ही खुल खुल जाती है मधुशाला, पत्रकार ने छाप दी खबर तो आक्रोशित मुनीब ने गुर्गों के साथ मिलकर किया हमला

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 127 (₹ 246.46) के सापेक्ष 75 आवेदन विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग–अलग बैंकों द्वारा 37 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और 35 मामलों में ऋण वितरित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत 24 लक्ष्य (वित्तीय लक्ष्य 73) के सापेक्ष 09 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं, जिसमे 06 आवेदन को स्वीकृत करते हुए 05 मामलों में ऋण का वितरण अलग–अलग बैंको द्वारा किया गया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो वायरल? रेंजर ने बताया क्या है सच!

जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने श्रम विभाग को मजदूरों के पंजीकरण हेतु सभी तहसीलों में कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही राज्यकर विभाग को जीएसटी पंजीयन हेतु सभी निकायों में कैंप आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें: महराजगंज में 29 जुलाई से पांच दिन तक बदल जाएगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

जिलाधिकारी महोदय ने उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में व्यापारियों द्वारा सिसवा–गोरखपुर और सिसवा–महराजगंज मार्ग पर बस परिचालन न होने का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने बैठक में विद्युत विभाग से जुड़ी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, अधीक्षण अभियंता विद्युत को सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु कड़ा निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर लिपिक नेडा विभाग का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें: शादीशुदा GF से मिलने गए युवक के साथ 30 घंटे तक हैवानियत…हाथ बांधकर गांव में जुलुस निकला, बंधक बना पीटते रहे

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक आयुक्त राज्यकर श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा सहित उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!