By kartikey pandey
महराजगंज/पनियरा: बांकी रेंज के जंगल के बेलासपुर बीट में रविवार को गुलर के पेड़ से 68 वर्षीय असर्फी पुत्र दुखी का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद काफी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में बनरहवां पुल पर सोमवार की शाम को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र ने शव को आग लगाया। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रविवार की रात में ही धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शांति व्यवस्था बनी रहे इस कारण से पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
मृतक तीन जनवरी से ही खेत की रखवाली के दौरान ही लापता हुआ था छ को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बीते रविवार को वन प्रभाग गोरखपुर के बाकी रेंज के जंगल के बेलासपुर बीट में रविवार को गुलर के पेड़ पर रस्सी से एक वृद्ध का शव लटकता हुआ मिला । वाचर बच्चू लाल ने देखा और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मौके पर सीओ सदर आभा सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर पूछताछ किया।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए :👇
Maharajganj Breaking: ठूठीबारी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था।मृतक के तीन पुत्र विद्यासागर, धरूप व रूदल तथा एक बेटी सुमन है। चर्चा है कि मामला प्रापर्टी से जुड़ा है।