महराजगंज: जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है। मौके पर चीख पुकार मची हुई है। पूरा मामला ठूठीबारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा।
#Maharajganj Breaking: ठूठीबारी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल pic.twitter.com/gU0pR0UlST
— UP Khabariya (उत्तर प्रदेश खबरिया) (@upkhabariya) January 14, 2024
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:-
महराजगंज: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ घुघली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवक
बता दें कि ठूठीबारी क़स्बे के दो दुकानदारों में आग जलाने को लेकर मारपीट हो गयी। आपसी विवाद में दोनो तरफ से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए निचलौल सीएचसी भेजा गया।
क़स्बे के मुस्ताक अंसारी (28) उर्फ सोनू व गुलाम रसूल (25)उर्फ मोनू रविवार की शाम अपने दुकान के सामने ठंड से राहत पाने के लिए आग जला रहा था की बगल के दुकानदार
निशाबुद्दीन उर्फ भोलू (18 ) शहाबुद्दीन ( 22) के बीच कुछ कहासुनी हो गयी। बात इतना बढ़ गया कि आपसी मारपीट में चार लोग घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी भेजा गया।
महराजगंज: जंगल में पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, खेत की रखवाली के दौरान हुआ था लापता