महराजगंज: जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मौजागढ़ गांव में जिंदा व्यक्ति को मुर्दा बता कर छोटे भाई ने ही जमीन की वरासत करा ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित ने थाने इस पूरे मामले को लेकर गुहार लगाई, लेकिन थाने में उसकी नहीं सुनी गई।
वहीं थाने में सुनवाई नहीं होने के बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित की पत्नी, छोटे भाई सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि फरेंदा के मौजागढ़ गांव के रहने वाले पृथ्वी का आरोप है कि समझौते के बाद भी उनके खेत में धान की रोपाई की गई।
महराजगंज: पनियरा खण्ड के नरकटहा एवं ब्रह्मपुर पहुंचा अयोध्या से आया कलश
जब इसकी थाने पर शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर उसने पूरे प्रकरण की जानकारी के साथ शिकायती पत्र 14 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक को भेजा। उस पर भी कोई कार्रवाई न हुई तो वह न्यायालय की शरण में गया। पृथ्वी का आरोप है कि उसके भाई ने उसे मृत बताकर उसकी जमीन की वरासत करा ली है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र, चंदा देवी उर्फ चन्द्रावती, धीरज, उषा, बृजराज निवासी मौजागढ़ थाना फरेंदा के खिलाफ केस दर्ज किया है।