महराजगंज: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में उस दिन उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसको लेकर आज पनियरा नगर में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री सहित भाजपा के बड़े दिग्गजों ने मंदिरों में स्वचछता अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओ और आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके निमित्त महराजगंज लोक सभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सोनौली में नशीली इंजेक्शन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि महराजगंज लोकसभा अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण महराजगंज लोकसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।