SC के आदेश पर चुनाव संपन्न हुआ,संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं,मैं क्षत्रिय हूँ वो भूमिहार हैं- BB सिंह
युवाओं का साल बर्बाद होता,इसलिये आनन फ़ानन में निर्णय लिया गया, इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए सभी फेडरेशन ने हाथ खड़े कर दिए।
इसलिए नंदिनी नगर में टूर्नामेंट कराने का फ़ैसला लिया गया – BB सिंह
सभी 25 फेडरेशन ने एकमत ये निर्णय लिया.
मैंने कुश्ती से सन्यास ले लिया है,अब जो भी फैसला लेंगे फेडरेशन के पदाधिकारी लेंगे,सरकार से बात करनी या कोर्ट में जाना वो फेडरेशन के लोग करेंगे,मैं लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रहा हूँ- BB सिंह
मैं सरकार से प्रार्थना करूंगा की वो इस टूर्नामेंट को करायें,JP नड्डा मेरे नेता हैं,उनसे मुलाकात होती है, इस बारे में कोई बात नहीं हुई- BB सिंह !!