संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज: आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को निचलौल तहसील पर जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के नाम से 2 सूत्रीय सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को दिया गया।
इस दौरान मांग किया गया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन पत्र कई वर्षों से समाज कल्याण विभाग में सैकड़ो की संख्या में पेंडिंग है, जिसका अनुदान लाभार्थियों को आज तक नहीं मिला। जिसकी सत्यापन कराकर तत्काल योजना की धनराशि खाते में भेजने का आदेश दिया जाए और वही हाल वृद्धा पेंशन का है जिन लोगों को पहले से पेंशन मिलता था।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: घुघली क्षेत्र में दो पक्षों में भीषण मारपीट, 5 जिला अस्पताल रेफर
इस समय उनका पेंशन 1 वर्षों से रुका है। रुका हुआ पेंशन खाते में तत्काल भेजने का आदेश दिया जाए और नया पेंशन का आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में कई वर्षों से पेंडिंग है, जिसकी तत्काल सत्यापन करके आगे बढ़ाया जाए। ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सरकारी देसी शराब की दुकान को निर्धारित समय से पहले खोलकर अधिक दामों पर बेचे जाने का वीडियो आया सामने
प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव, अमरनाथ गौड़, रहमत अली, दशरथ प्रजापति, रमेश तिवारी चानकली नबी रसूल सैयद अली, बिहारी प्रसाद, इस्लाम अंसारी, पशुपति सुखसागर सुरेश लाल नियाज अहमद, फिरोज, लालू गुप्ता, आजम अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।