महराजगंज: बीते दिन यानी 22 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala sitaraman in maharajganj) दो दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंची। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने न्यू मंडी समिति पहुंची। और इस दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों और उनकी गारंटी को गिनाया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंची है, आज दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिले के निजी होटल में पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता मीट कार्यक्रम में शामिल हुई , जिले के धनेवा धनेई स्थिति नवीन मंडी समिति के मैदान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया एवं केंद्रीय मंत्री ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महराजगंज में मोदी सरकार कि उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है चाहे वह वित्त क्षेत्र हो रक्षा क्षेत्र हो या धर्म का मामला हो, वहीं किसानों के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है, वहीं सरकार ने विश्वकर्मा योजना में भी लोन कि व्यवस्था मोदी गारंटी के तहत दी जा रही है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के सिटी ब्रांच का भी उद्धघाटन किया, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महराजगंज में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में एक हजार करोड़ रुपए के ऋण की बड़ी सौगात लाभार्थियों के देते हुए कहा की सरकार की मंशा है 2027 तक भारत देश के तीन अग्रणी देशों में शामिल होगा। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ के साथ निजी होटल में बैठक किया और भाजपा के पक्ष में आगामी लोक सभा में मतदान की अपील की।
कार्यक्रम में जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व बीजेपी के सभी विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और विभिन्न शाखा के प्रबंधक साथ में है मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में राष्ट्र के नागरिकों एवं राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन के दायित्वों का निर्वाह करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एनडीए गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य प्राप्त करने को राष्ट्र सेवा का पर्याय बताया। इस दौरान विभिन्न दलों के नेताओं ने भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि,‘मोदी सरकार ने जनता के लिए काम किया है’,‘इंडिया गठबंधन सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए’,यह पहले भी गठबंधन में रहे। वहीं किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार टीम गठन कर लगातार किसानों से बात कर रही है। जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस दौरे को लेकर महराजगंज जिला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया था। ताकी किसी भी तरह से अव्यवस्था न पैदा हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीणा खुद नजर बनाए हुए थे। इस दौरान समीक्षा बैठक और अधिकारियों को लगातार निर्देश भी दिए गए थे।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए: 👇
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कई चौंकी प्रभारी से छीना गया प्रभार
ट्रेंडिंग वीडियो जरूर देखें 👇