महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धमऊर में शुक्रवार को धर्मांतरण कराया जा रहा था। जिसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों द्वारा ग्राम धमऊर कुट्टी टोला थाना निचलौल में धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की गई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि काफी तदाद मे ग्रामीणों की भीड़ लगी थी।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कई चौंकी प्रभारी से छीना गया प्रभार
कुछ लोग हिन्दू धर्म से ईशाई धर्म में लोगों का परिवर्तन करा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से 9 अदद धर्म परिवर्तन (ईसाई) सम्बन्धित पुस्तके व 2 अदद झाल मजीरा प्राप्त हुआ।