महराजगंज:- जनपद में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाएं रखने के लिए सोमेंद्र मीणा आए दिनो कोई न कोई नया प्रयोग करते रहते हैं। चाहे वह सादी वर्दी में फरियादी बनकर थानों का औचक निरीक्षण हो या चाहे देर रात प्राइवेट कार को संदिग्ध बताकर पुलिस का रिस्पॉन्स हो या जनपद में औचक रात्रि भ्रमण हो।
जिसका नतीजा जनपद के पुलिस विभाग में भी देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करने पर जहां कुछ पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिला तो वहीं उनके निर्देशों को पालन न करना कुछ चौंकी इंचार्ज को महंगा पड़ गया कई को अपनी चौंकी इंचार्जी गवानी पड़ी है। जो निम्नलिखित हैं –