महराजगंज: गुरुवार को शाम जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित कार्यदायी संस्थाएं क्रिटिकल गैप में प्राप्त परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि से कार्य कराते हुए 15 मार्च तक व्यय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने यूपीपीसीएल को चौक स्थित खेल स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कई चौंकी प्रभारी से छीना गया प्रभार 

उन्होंने नवस्वीकृत ऑडिटोरियम में डिजाइन की जांच किसी प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी संस्थान से करवाते हुए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय स्वास्थ्य उपकेंद्रों के हस्तांतरण में विलंब पर एक्सईएन आरईडी को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक्सईएन इंडो–नेपाल और एक्सईएन सीएलडीएफ को चेतावनी पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें महराजगंज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गई निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, डीईएसटीओ श्री अजय श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्थाओं के एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जीएस यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!