By Kartikey Pandey
महराजगंज: पनियरा थाना के मुजुरी पनियरा मार्ग के डिगुरी बगीचे के पास एक बाइक चालक बकरी को बचाने के चक्कर में शुक्रवार शाम पांच बजे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस दौरान तीन बकरियों की मौत हो गई।
बता दें कि लगभग एक दर्जन बकरियों का झुंड सड़क पार कर रही थी। इसी बीच बाइक चालक की बकरियों से टक्कर हो गई, जिसमे तीन बकरियों की मौके पर मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के इस गांव में धर्मांतरण का चल रहा था खेल, पहुंच गई पुलिस, 4 गिरफ्तार
घायल बाइक चालक निवासी थाना क्षेत्र गुलरिहा के डोमरी मंदिर बाजार बृजेश जो मुजुरी कि तरफ़ से पनियरा जा रहा था। इसी बीच में घटना का शिकार हो गया। राहगीरों की मदद से उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगी हैं। जिसकी हालत गंभीर है बेहतर चिकित्सा की जरूरत है। घटना का सूचना मिलते ही स्वजन चल दिए थे आकर बेहतर इलाज़ के गोरखपुर ले गए।