By Kartikey Pandey
महराजगंज: खबर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से है, जहां पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा में सरकारी देसी शराब की दुकान पर शासन प्रशासन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां सुबह 10 बजे से पहले निर्धारित मूल्य और निर्धारित समय को तक पर रखकर 54 रुपया के जगह 65 रुपया में बेखौफ देशी शराब की शीशी बेची जा रही है।
वहीं सुबह 10 बजे के बाद भी 55 रुपये में देशी शराब की शीशी बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं शराब की दुकान के पास ही ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाने की भी व्यवस्था की गई है। जहां से होकर गुजरने वाली महिलाओं को भी अभद्र भाषा सुनना पड़ता है और जिम्मेदार अधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के इस गांव में धर्मांतरण का चल रहा था खेल, पहुंच गई पुलिस, 4 गिरफ्तार
वायरल वीडियो से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से सरकारी देसी शराब की दुकान में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वायरल वीडियो में देसी शराब विक्रेता मुनीब के बातों को सुनकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से यहां नियमों की जमकर धजियां उड़ाई जा रही है और निर्धारित समय से पहले दुकान को खोलकर किस तरह से ग्राहकों से अधिक मूल्य पर देसी शराब बेचा जा रहा है।