लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेसी गदगद हैं। इसीक्रम में कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है।

 

  • सुप्रीमकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं-प्रमोद तिवारी
  • फैसले ने BJP की साजिश को खत्म किया-प्रमोद
  • ये घटना कर्नाटक में हुई थी- प्रमोद तिवारी
  • बीच में मुकदमा खत्म हो गया था- प्रमोद तिवारी
  • BJP ने इसे पुनः जिंदा किया- प्रमोद तिवारी
  • BJP के दबाव में इसे सही से पेश नहीं किया गया
  • राहुल जी की सुरक्षा खतरे में डाल दी गयी- प्रमोद

नूह मामले में हरियाणा के DGP PK अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, जानिए पूरी अपडेट

  • मकान खाली करवाने में जल्दबाजी दिखाई गई
  • एक जाता हुआ राजा,जिसकी सत्ता जाने वाली है
  • आज सत्ता BJP हारी है, इंडिया जीता है
  • आज कोर्ट में जीते,कल जनता दरबार में जीतेंगे-प्रमोद. तिवारी
error: Content is protected !!