नूह मामले में हरियाणा के DGP PK अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स।
जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।
नूह में 14 कंपनियां तैनात की गई है।
जो एफ़आइआर दर्ज की गई है उस मामले में SIT बनायी जाएगी, SIT इस मामले की जाँच करेगी।
कर्फ्यू मैं थोड़े समय के लिए आज ढील दी गई है।
ताकि लोग ज़रूरत के अनुसार सामान ख़रीद सके।
स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
सोशल मीडिया पर जो अफ़वाह चल रहे हो उस पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
मोनू मानेसर की वीडियो को लेकर बोले DGP
कहा विडियो की जाँच SIT करेगी।
मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी को बख़्शा नहीं जाएगा।
गुरुग्राम में कोई मॉल व दफ़्तर बंद नहीं किया गया।
हरियाणा के सभी लोग सुरक्षित हैं।
मामले में साज़िश या फिर और कुछ इसकी पूरी गहराई से जाँच होगी।