रूद्र कुमार/संवाददाता
महराजगंज:- महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लिए बुधवार को आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने रोड शो कर केंद्रीय मंत्री के लिए वोट मांगा रोड शो का कार्यक्रम महाराजगंज जनपद के कतरारी से शुरू होकर के परतावल, शिकारपुर, बेलवा टीकर,पुरैना होते हुए नगर पंचायत घुघली,घुघली से सिसवा होते हुए निचलौल मे ख़त्म हुआ दौरान आम्रपाली दुबे ने मैरून कलर सडिया गाना गाकर लोगो सें पंकज चौधरी के लिए वोट माँगा जिसपर भीड़ जोर जोर सें हु हु करने लगी रोड शो शो में उमड़ी भीड़ से प्रशासन के पसीने छूट गए