महराजगंज: जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है जिससे बालू खनन माफियाओं में हड़कंप है। बता दें कि चानकी घाट पर अवैध खनन के प्रयास के असफल करते हुए 12 बैलगाड़ियों को ध्वस्त करने के साथ अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया।
https://youtu.be/UMtHc9mX6KE?si=JXGMV11tAGqAOChe
दरअसल, आठ जनवरी की शाम चौक अन्तर्गत ग्राम केवलापुर खुर्द राजगढ़ मन्दिर के पीछे नदी में अज्ञात लोगो द्वारा बालू का अवैध खनन कर बैलगाड़ी द्वारा परिवहन किये जाने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, खनन निरीक्षक अजीत कुमार और एसओ चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।
महराजगंज: कड़ाके के ठंड में ठिठुरने को मजबूर नगरवासी, केवल कागजों में जल रहा घुघली नगर में अलाव
पुलिस को देखकर अवैध खननकर्ता बैलगाड़ी छोड़ कर फरार हो गये। बैलगाड़ियों पर साधारण बालू लदा था। नायब तहसीलदार द्वारा जेसीबी बुलवाकर सभी बैलगाड़ियों को नष्ट करा दिया गया। खनन निरीक्षक द्वारा अज्ञात अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 (4) लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम- 1984 की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत एफआईआर चौक थाने में दर्ज कराई गई।
महराजगंज: धनेवा में आयोजित रोजगार मेले में सदर विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि अवैध खनन के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति का पालन किया जाए। उसी क्रम में उक्त कार्रवाई की गई। अवैध खनन में जो लोग भी संलिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।