अब्दुल हफीज/संवाददाता
महराजगंज: नौतनवा से गोरखपुर रेल ट्रैक सिन्हो रवा ढाला के पास एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के सिहोरवा रेलवे दल के पास आज सुबह एक 55 वर्ष की महिला की रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटी लाश मिली, जिसकी खबर आग की तरह फैल गई।
जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला की पहचान तारा देवी पत्नी राम अवध निवासी खैराटी टोला रगरगंजवा थाना नौतनवा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।