यूपी खबरिया/ब्यूरो
महराजगंज:- कलेक्ट्रेट मे आज डीएम से फरेंदा के बड़हरा देवी चरन के ग्रामीणो ने मुलाक़ात कर गांव के टोला परसा महंथ के रास्ते मे लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए पत्र सौंपा है दिए गए पत्र मे ग्रामीणों ने कहा है की हमारे टोले के मुख्य मार्ग पर रेलवे का दो खम्भा लगा कर सड़क में ही विद्युत ट्रान्सफार्मर लगा दिया गया है। चूंकि मुख्य मार्ग में ट्रान्सफार्मर होने के कारण रास्ते में बिजली उतर जाती है। जिसके कारण कई लोग जान भी गवाँ चुके है। और आये दिन कोई न कोई बिजली के चपेट में आने के कारण दुर्घटना होती रहती हैं ऐसी सुरत में सैकड़ों लोगों का मार्ग बाँधित रहता है। हम सभी गाँव के नागरिकगणों ने स्थानीय प्रशासन व तमाम जनप्रतिनिधियों से उक्त ट्रान्सफार्मर को वहाँ से हटवा कर दूसरे जगह लगवाने का निवेदन किया पर उस पर आज तक कोई कार्यवाही न होने से हम ग्रामवासियों का जान हमेशा संकट में रहता है। वर्तमान लोक सभा चुनाव में भी पाननीय सांसद महोदय भी गाँव में आये थे उनको भी मामले से अवगत कराया गया तो चुनाव बाद करवा देगें। हम सब को आश्वासन भी मिला था। ऐसी दशा में उक्त ट्रान्सफार्मर को वहाँ से हटवा कर रास्ते के बगल में करवाया जाना आवश्यक है।इस दौरान संजय कुमार,शंकू,राजेश प्रसाद,पंकज वेदी,हनुमान,संजय कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद, ग्राम प्रधान सर्वदा नन्द मिश्र मौजूद रहे