लखनऊ: यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने की बड़ी तैयारी चल रही है। दरअसल, यूपी पुलिस त्रिनेत्र एप तैयार कर रही है।
- यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने की बड़ी तैयारी
- अपराधियों के क्राइम का डाटा एक ऐप पर मिलेगा
- यूपी पुलिस तैयार कर रही त्रिनेत्र ऐप
- नो योर क्रिमिनल के जरिए ऐप दिखाएगा अपराधी की हिस्ट्री
- अपराधी का पूरा रिकॉर्ड ऐप पर होगा उपलब्ध
- नाम, उंगलियों के निशान, रेटिना और जन्मतिथि ऐप पर होगी फीड
- अपराध के साथ ही मिली सजा और इनाम का भी होगी जानकारी
- कहीं भी देखा जा सकेगा अपराधियों का डाटा
- प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपराधियों की दर्ज हो रही है हिस्ट्री
महराजगंज: अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करती एक विदेशी महिला गिरफ्तार
- यूपी में अपराध करने वाले दूसरे प्रदेशों के अपराधियों का भी होगा डाटा
- त्रिनेत्र ऐप पर डाटा अपलोड होने के बाद पुलिस करेगी मॉनिटरिंग
- दोबारा अपराध करने पर अपराधी की धरपकड़ होगी तेज।।