10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आयी और सचिन मीणा भी 10 मार्च 2023 को भारत से नेपाल पहुँचा था। सीमा और सचिन 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक नेपाल के काठमांडू में साथ रहे और 17 मार्च 2023 को सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई।
सीमा 11 मई को अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए 13 मई को भारत आ गई और सचिन के साथ रबूपुरा में किराये के मकान में रहने लगी।
सचिन मीणा और सीमा हैदर ऑनलाइन गेम पब्जी के माध्यम से 2020 में एक दूसरे के सम्पर्क में आये, लगभग 15 दिन वीडियो गेम खेलने के बाद इन दोनों ने आपस में एक-दूसरे को अपने Whatsapp नम्बर शेयर कर बात करने लगे।
सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को खर्च के लिए 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह (पाकिस्तानी रुपये) भेजता था।
सीमा हैदर के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और 1 अधूरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट प्राप्त हुआ, जिसकी जांच की जा रही है।
सीमा हैदर द्वारा अपने 4 बच्चों के साथ भारत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के सम्बंध में जिला पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।