लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश में पार्टी के मौजूदा सांसदों में से कुछ जगह बदलाव कर सकती है। मोदी सरकार 2.0 के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान और पार्टी की ओर से कराए जा रहे सर्वे में सांसदों की जमीनी हकीकत सामने आने लगी है।

पुराने साथियों को NDA में फिर लाने की कवायद शुरू, जल्द आ सकती है बड़ी खबर

सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने पहले राउंड में 20 सांसद चिन्हित किए हैं। इन सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

  • प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता
  • सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी
  • पीलीभीत सांसद वरुण गांधी
  • आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव
  • मथुरा सांसद हेमा मालिनी
  • चंदौली सांसद महेंद्र पांडे
  • बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
  • जौनपुर मछलीशहर सांसद वीपी सरोज
  • अयोध्या सांसद लल्लू सिंह
  • कौशांबी सांसद विनोद सोनकर
  • शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर
  • बाराबंकी सांसद जयप्रकाश रावत
  • कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़कर 62 सीटें जीती थी, जबकि अपना दल ने दो सीटों पर चुनाव जीता था। कांग्रेस को एक, बसपा को दस और सपा के पांच सीटों पर जीत मिली थी।

error: Content is protected !!