राहुल मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज: जनपद निचलौल तहसील के अंतर्गत स्थानीय छोटेलाल दामोदर प्रसाद शिब्बनलाल डिग्री कॉलेज बिसोखोर में आए सेंटर पर परीक्षा दे रहे छात्रों ने प्रबंधन तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि कॉपी विलंब से देने के बाद, समय से घंटी भी नहीं लगाई गई और समय भी नहीं बताया गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर बहस भी किया।
आरोप है कि वहां लाइट की सुविधा न रहने के कारण छात्र अंधेरे में परीक्षा देने को मजबूर हुए। और समय पूर्ण होने के पहले जबरजस्ती कॉपी छीन लिया गया। एवं कॉलेज सेंटर पर लगे गाइडिंग में शिक्षको से कारण पूछे जाने पर पता चला कि वे कॉलेज के शिक्षक ही नही और नही वें कहीं पढ़ाते है।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने कहा कि इसकी कड़ी जांच करा कर छात्र हित में निर्णय ले। अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय के खिलाफ एक वृहद आंदोलन को बाध्य होगी।