महराजगंज: जिले में दुर्घटना को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसीक्रम में आज यातायात नियमों की पाठ पढ़ाने के लिए यमराज सड़क पर उतर गए। और लोगों से यातायात नियमों को पालन करने के लिए कहा।
बता दें कि जनपद में यातायत नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने और आम लोगों को यातायत नियमों के बारे में जानकारी दिलाने के लिए चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के अन्तर्गत नगर के सक्सेना तिराहे पर यातायत कर्मी यमराज के भेष में खड़े होकर यातायात नियमों को तोड़ने वालों को समझाया तथा हेलमेट लगाने को जागरूक किया।