महराजगंज:– घुघली-महाराजगंज वाया आनंदनगर रेलवे लाइन परियोजना दिन प्रतिदिन गति पकड़ती जा रही है, आए दिनो कभी गजट का प्रकाशन हो रहा है तो कभी भूमि अध्यापित प्रक्रिया की अगुवाई।
महराजगंज जिला प्रशासन एवं रेलवे के आला अधिकारी इस परियोजना पर पूर्ण जी जान से लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज रेलवे के अधिकारियों के साथ महराजगंज रेलवे स्टेशन के लिए टीला लैंड की स्थलीय जांच की गई और रेलवे विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि महराजगंज जिला बनने के बाद से ही अभी मुख्यालय रेलवे से कनेक्ट नहीं हुआ था। जिले के लिए पिछले कई दशकों से एक राजनीतिक बिंदु भी था, जिसे सभी चुनावों में खूब भुनाया जा रहा था। हालांकि इन सबके बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के नेतृत्व में रेलवे की स्वीकृति मिल जाए। जिसे धरातल पर उतारने के लिए तेजी से काम चल रहा है।