संवाददाता/अब्दुल हफीज
महराजगंज: भारत नेपाल सीमा पर स्थिति व्यापारिक महत्व का कस्बा सुनौली में आज पांच अलग-अलग स्थान पर लावारिस कुत्तों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से ही नगर पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें सोनौली कस्बा के मुख्य मार्ग पर एसएसबी रोड व जुगाली रोड पर लावारिस कुत्तों की रहस्यमय ढंग के मौत से सनसनी फ़ैल गई है।
ये भी पढ़ें : महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से यूपी खबरिया ने बातचीत की
पशुपालक अपनी जानवरों को लेकर चिंतित हैं। बता दें ये कुत्ते कई लोगों को काट भी चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है की मौसम के बदलाव और किसी वायरस की वजह से कुत्ते एक-दो दिन में बीमार होकर मर जाते हैं।
इस संबंध में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा नगर पंचायत एक टीम लगाकर कुत्तों को उचित स्थान पर दफना दिया जाएगा। साथ ही कस्बे में सफाई व्यवस्थाएं कराकर आवश्यक दावों की छिड़काव भी करने का इंतजाम किया जाएगा।