By Kartikey Pandey
महराजगंज: पनियरा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ब्लाॅक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में 8 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मेले में 350 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 220 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा रोजगार मेले में चयनित हुये 35 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सुबह घर से निकला था युवक, नहर में उतराता मिला शव
जिला समन्वयक/ द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया व रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपने परिवार को आर्थिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला समन्वयक/उपायुक्त उद्योग द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि मिशन मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लाॅक में ब्लाॅक स्तरीय रोजगार मेले आयोजित हो रहे है व निर्धारित तिथि के अनुसार आगामी प्रस्तावित मेले भी आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम का समापन किया गया। रोजगार मेले में जिला प्रोग्राम मैनेजर पुनीत गुप्ता प आदि उपस्थित रहे।