महराजगंज/निचलौल: निचलौल थाना क्षेत्र के इटहिया माइनर की नहर में एक शव उतराता हुआ मिला है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई।
बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र के जमई कला निवासी संतोष पटवा के अनुसार 22 वर्षीय उनका बेटा कृष्णा सुबह सात बजे घर से निकला था। वहीं करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि इटहिया माइनर नहर में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंचा तो तस्वीर देख सन्न रह गए। इस दुखद घटना के बाद से ही परिजन का रो-रोककर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें– महराजगंज: शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में सीओ अनिरुद्ध कुमार के अनुसार, मृतक के शरीर के बाहरी हिस्सों पर कहीं भी चोट का निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:-
Breaking: आबकारी विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस, अतुल चन्द्र द्विवेदी को महराजगंज की जिम्मेदारी
महराजगंज:सरकार की योजनाओं से हो रहा गांवों का चौमुखी विकास
महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा घायल, बीआरडी मेडिकल रेफ़र