संवाददाता/धीरज प्रजापति
महराजगंज। सिसवा बाजार: विधानसभा सिसवा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में खाद्य एवम रसद विभाग के जिला स्तर के अधिकारी के द्वारा स्कूल का एमडीएम का जांच किया गया। और हम आप को आगे भी बताते चले कि उनके द्वारा भोजन में बने मीनू के अनुसार तहरी और दूध की सैंपलिंग की गई।
इस दौरान किचन में जाकर मौके का मुआयना किया गया। रसोइयों को साफ सफाई रखने, जाले नियमित साफ करने, तेल, मसाला, हल्दी, , मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक सभी आदि एगमार्क युक्त और fsssi वाला ही प्रयोग की हिदायत दी गई।
ये भी पढ़ें : –महराजगंज: उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में सितंबर माह का शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन
उनके द्वारा अपनी चेक लिस्ट भी पूर्ति की गई हेडमास्टर बैजनाथ प्रजापति से सिग्नेचर और मोहर लिया गया। तत्पश्चात सभी बच्चो को एक साथ बैठाकर प्रतिदिन स्नान करने, नाखून की नियमित सफाई रखने।फास्ट फूड न करने, बासी भोजन न करने, सुबह का भोजन शाम तक न करने।भोजन को खूब चबा चबाकर खाने, हैंडवाश के तरीक़े जैसे स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सी बाते बताई गई। बच्चे ध्यान पूर्वक उनकी बातो को सुनकर आत्मसात किए।
और सबसे बडी बात हम आप को यह भी बता दे की इस विद्यालय मे किसी भी प्रकार का आए हुए अधिकारियों को शिकायत का मौका नही मिला