संवाददाता/धीरज प्रजापति

उतर प्रदेश/महराजगंज। सिसवा बाजार: सितंबर मास का शिक्षक संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक यादव, एआरपी विषय विज्ञान के द्वारा, संचालन एवम नेतृत्व बैजनाथ प्रजापति के द्वारा किया गया।

दिसंबर तक स्कूल को निपुण कैसे बनाएं। सभी अध्यापकों से सबकी राय ली गई। एआरपी सर के द्वारा स्कूलों में टीचर अटेंडेंस, निपुण लक्ष्य ऐप, रेड अलोंग बोलो ऐप इंस्टॉल अनिवार्य रूप से करने हेतु कहा गया। क्लास दो के सापेक्ष क्लास एक में एडमिशन करने को कहा गया।

ये भी पढ़े: महराजगंज: साईकिल की सीट पर हाथ रखने से गुस्साए युवक ने मासूम बच्ची का गला रेता, मौत

निपुण लक्ष्य ऐप से असेसमेंट कर क्लास एक, दो और तीन के निपुण बच्चो की संख्या नोट की गई अंत में मेरे द्वारा आए सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अध्यापकों को मीटिंग में हेतु आभार प्रकट किया गया। शिक्षक संकुल बंधुओ ने अपना अपना डीसीएफ भरा तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से चार बजे मीटिंग समापन की घोषणा की गई।

ये भी पढ़े: महराजगंज: रेप दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार, कोर्ट से जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

error: Content is protected !!