महराजगंज:- प्रधानमन्त्री के आह्वान पर इस समय देश और प्रदेश में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह परतवाल शिव मंदिर परिसर पहुंचे और वहां साफ सफाई की।
इस दौरान कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है की सभी देशवासी सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थल को स्वच्छ बनाने के इस स्वछता अभियान में भाग लें और अपने धार्मिक स्थलों और तीर्थस्थलों को साफ़ स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: जिंदा भाई को बताया मुर्दा और फिर करा ली वरासत, न्यायालय के आदेश के बाद 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
साथ ही वहा मौजूद लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक किया। और कहा श्री राम लला के शुभ आगमन पर पूरे देश में सभी मंदिर को साफ एवं स्वच्छ करने का माननीय प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है उसका हम सभी पालन करें।
इस दौरान वहां पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, को-ऑपरेटिव बलराम उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा मनोहर मद्धेशिया, प्रतिनिधि नंदू दुबे सहित अन्य रहें।