Vinay Mishra/Reporter
महराजगंज: थाना चौक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गौनरिया टोला पकड़िया खुर्द में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि गौनारिया टोला पकड़िया खुर्द सोमनाथ यादव पुत्र मिंटू यादव उम्र 27 वर्ष जो की खेत में ट्रैक्टर के द्वारा खेत की जुताई कर रहे थे।
इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर पड़े और रोटावेटर के नीचे आ गए। जिसके वजह से चलती हुई ट्रैक्टर और रोटावेटर उनको पूरी तरीके से रौंद दी। जिससे मौत हो गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मालिक का नाम प्रमोद पटेल चौक बाजार गौनरिया टोला पकड़िया खुर्द है।