गोरखपुर। महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आज प्रथम दिन नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल गेट पर पुष्पगुच्छ देकर महापौर का स्वागत किया।
तत्पश्चात महापौर अपने कार्यालय पहुंचकर अपने ऑफिस में बैठकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त और जाम मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता होगी। वेंडर को सही स्थानों पर उनके जीविकोपार्जन चलाने के लिए उनके ठेले खोमचे को लगवाया जाएगा, जिससे आम जनमानस सुचारू रूप से बिना किसी जाम के अपने गंतव्य तक सुचारू रूप से पहुंच सके।
महापौर बैठक कक्ष में पहुंचकर नगर निगम के समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त किए तत्पश्चात नगर निगम के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को कूड़ा मुक्त और जाम मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।