महराजगंज: सीडीओ की अध्यक्षता में जिला गजेटियर समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला गजेटियर एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमे जनपद की आधिकारिक सूचना दर्ज होती है।
उन्होंने कहा कि गजेटियर एक प्रमाणिक दस्तावेज होता है, जिसके माध्यम से जनपद का संपूर्ण परिचय प्राप्त होता है। इसलिए सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा प्रेषित प्रश्नावली के अनुसार प्रमाणिक सूचना जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला सूचना अधिकारी से उन विभागों के विषय में जानकारी ली, जिनके द्वारा अबतक सूचना प्रेषित नही की गई और निर्देशित किया कि संबंधित विभाग से पुनः संपर्क कर उन्हे सूचना एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के लिए कहें। साथ ही गजेटियर संबंधी प्राप्त सूचना के विषय में उन्हे अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग सूचना देने के विषय में शिथिलता न बरते और निर्धारित समय सीमा में सूचना उपलब्ध कराए।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीआईओएस अमरनाथ राय, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, उपयुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी संतराज सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।