महराजगंज: दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 102 यूपी बटालियन एनसीसी के गोरक्षपीठाधीश्वा महन्त अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार, महाराजगंज के एनसीसी कैडेट अनुजराव का चयन गणतन्त्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
कैडेट अनुज राव 15 नवंबर से नोएडा में प्री- आरडी परेड में शामिल हुए थे। वहाँ से चयन के पश्चात बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।
WhatsApp Group
Join Now
उनके इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसन्त नारायण सिंह, शिक्षकगण तथा एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ रामपाल यादव ने बधाई दी है। उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना प्रभारी डॉ. सरोज रंजन ने दी।
[…] ये भी पढ़ें- महराजगंज का लाल राजपथ पर करेगा कदमताल […]