महराजगंज: जिले में एक युवक खुद की रची जाल में फंस गया। परिजनों को शिकार बनाकर रुपये ऐंठना चाहता था।परिजनों के मोबाइल पर आए मैसेज से युवक के अपहरण की सूचना मिली।
मैसेज में 15 लाख रुपये फिरौती मांगा गया था। युवक ने पैसे और प्रेमिका को लेकर रफूचक्कर होने की साजिश रची थी। पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने की बात कही तो खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए घर वालों को मैसेज भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी तो यह खुलासा हुआ। महज 2 घंटे में सर्विसलान्स सेल की मदद से साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें: महराजगंज ब्रेकिंग: कई बीडीओ को किया गया इधर से उधर, देखें पूरी सूची
अपने ही अपहरण की साजिश रचने वाला युवक भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे युवक के पिता भिटौली थाने पर सूचना दिया कि उनका बेटा, जो 07 माह पूर्व सऊदी से आया है। आज घर से मोटर साईकिल से निकला है। अभी तक नही लौटा। वह फोन नही रिसीव कर रहा है उसके मोबाईल से मैसेज आया है कि तुम्हारे लड़के का अपहरण हो गया है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: नाबालिग छात्रा की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल
मैसेज कर 15 लाख फिरौती की मांग किया गया। सूचना कि गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सर्विलांस सेल की मदद से फोन को ट्रेस कर 02 घण्टे के अंदर युवक उम्र करीब 22 वर्ष को गोरखपुर बस स्टैण्ड से बरामद किया गया। पूछताछ किया गया तो लडके ने बताया की उसका सहजनवा की रहने वाली लडकी से प्रेम सम्बंध है। वह जहर खाने की बात कह रही थी। मुझे बुलायी थी।
ये भी पढ़ें: महराजगंज ब्रेकिंग: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, घायल
मैं आज पीएनबी बैंक भिटौली से 50 हजार रूपया निकाला तथा अपनी गाडी रचित हास्पिटल के परिसर में खडी कर अपनी प्रेमिका से मिलने सहजनवा गया। लेकिन लड़की किसी बात से नाराज होकर नही आयी। घर से बार बार फोन आ रहा था तो मैं घरवालों का नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था और खुद के अपहरण का बहाना बना कर 15 लाख रूपया माँगे।
ये भी पढ़ें: महराजगंज ब्रेकिंग: सदर समेत बदले सभी तहसीलों के SDM, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
मैं रूपया पाकर बाहर चला जाता परन्तु पकड़ा गया। पुलिस ने युवक की मोटर साइकिल रचित हास्पिटल से बरामद कर रुपए व वाहन घरवालों को सुपुर्द कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।