महराजगंज: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि महाव नाला के टूटे तटबन्ध की मरम्मत में जुटे एक मजदूर तेज बहाव में डूब गया है। जानकारी के मुताबिक तेज बहाव में मजदूर डूब गया है। अभी तक मजदूर का पता नहीं चला है।
बता दें कि कल 30 फ़ीट तक महाव नाला टूट गया था, जिससे खेतों पानी ही पानी हो गया है। और किसान काफी परेशान हैं। नेपाल से निकलने वाली महाव नाला खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। तेज बहाव में डूबे मजदूर का खोजबीन जारी है। बरगदवा थानां क्षेत्र के देवघट्टी गांव के सामने पूरा मामला है।