यादवों को साधने कल महराजगंज आएंगे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव,पंकज चौधरी के लिए जनसभा को करेंगे सम्बोध
महराजगंज:- महराजगंज जनपद के यादवों को साधने और बीजेपी के पक्ष मे यादव बिरादरी को वोट करने के लिए अपील करने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कल महराजगंज जनपद के बरगदवा मे कार्यक्रम प्रस्तावित है लोकसभा चुनाव मे मोहन यादव काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है अक्सर उनका जनसभा यादव बाहुल्य क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है जहा वो भाजपा के पक्ष मे यादव मतदाताओ को वोट के लिए अपील कर रहे है बात करें महराजगंज जनपद की तो यहाँ भी यादव मतदाता अच्छी खासी संख्या मे ऐसे मे पंकज चौधरी के लिए मोहन यादव के जनसभा को सम्बोधित करने से कितना लाभ मिलेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताया