कुशीनगर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के साथ पांच सदस्यीय टीम तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध स्थलीय कुशीनगर का भ्रमण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के साथ टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया और पूजा की। म्यांमार बुद्ध मंदिर के प्रभारी भिक्षु नन्दका ने पूजा कराई, तथा डॉ अभय राय द्वारा गाईड की भूमिका निभायी गई।
ततपश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ टीम ने माथा कुँवर बुद्ध मन्दिर, रामाभार स्तूप(मुकुट वंदन चैत्य) व थाई बुद्ध मन्दिर का भी दर्शन किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसपी धवल जायसवाल द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित पूरी टीम को होटल इम्पीरियल में स्वागत किया गया, इस दौरान बुद्ध प्रतिमा स्मृति चिन्ह तथा पर्यटन साहित्य पुस्तक भेंट की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ औपचारिक वार्ता की गई तथा उन्होंने बताया कि कल बुधवार को गोरखपुर में लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम वैभव मिश्र, एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह, हाटा हीरालाल, एसडीएम मुहम्मद जफर, सीओ कुन्दन सिंह, पर्यटक सूचना अधिकारी डॉ प्राणरंजन, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।